उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज के एसडीएम की सरकारी गाड़ी से टकराकर युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

करीब 12 दिन पहले पटियाली के एसडीएम की सरकारी गाड़ी से बाइक सवार पूरन की टक्कर हो गई थी. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार देर शाम शव गांव पहुंचा तो मातम पसर गया है.

etv bharat
जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Apr 12, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:09 AM IST

कासगंज:जनपद में एक अप्रैल को पटियाली के एसडीएम की सरकारी गाड़ी और बाइक सवार की जबरदस्त भिड़ंत में घायल बाइक सवार पूरन की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार देर शाम मृतक पूरन का शव गांव में पहुंचने पर पूरे गांव में मातम पसर गया है.

दरअसल, कासगंज जनपद के पटियाली तहसील क्षेत्र में एक अप्रैल को उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम बढ़ौला के विद्यालयों का निरीक्षण कर वापस पटियाली लौट रहे थे. तभी ग्राम खलौड़ा के निकट उपजिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह की सरकारी गाड़ी और सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार पूरन निवासी रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ : दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

दुर्घटना में उपजिलाधिकारी के भी चोट आई थी. घायल पूरन को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर देखते हुए पूरन को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान पूरन मौत हो गई. मंगलवार देर शाम मृतक पूरन का शव गांव में पहुंचने से गांव में मातम पसरा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details