कासगंज:जनपद में एक अप्रैल को पटियाली के एसडीएम की सरकारी गाड़ी और बाइक सवार की जबरदस्त भिड़ंत में घायल बाइक सवार पूरन की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार देर शाम मृतक पूरन का शव गांव में पहुंचने पर पूरे गांव में मातम पसर गया है.
दरअसल, कासगंज जनपद के पटियाली तहसील क्षेत्र में एक अप्रैल को उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम बढ़ौला के विद्यालयों का निरीक्षण कर वापस पटियाली लौट रहे थे. तभी ग्राम खलौड़ा के निकट उपजिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह की सरकारी गाड़ी और सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार पूरन निवासी रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया था.