उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: जमीन पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - राजस्व टीम पर पथराव

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जमीन की पैमाइश कराने पहुंची राजस्व टीम पर एक पक्ष के लोगों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए पथराव शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरास्त में भी लिया है.

चार लोग पुलिस की हिरासत में.
चार लोग पुलिस की हिरासत में.

By

Published : Sep 6, 2020, 4:21 PM IST

कासगंज: जिले के सिढ़पुरा क्षेत्र में जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद पैमाइश कराने पहुंचे उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व टीम पर एक पक्ष ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए पथराव शुरू कर दिया. तभी एक महिला ने छप्पर में आग लगा दी. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है. 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

राजस्व टीम पर हमला .

खास बातें-

  • जमीम पैमाइश कराने पहुंची राजस्व टीम पर पथराव.
  • मामले में 4 लोग पुलिस के हिरासत में.

मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरचंदी नगला का है. जागश्री जानकी देवी बनाम जामंती के बीच कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. मामले में एक पक्ष को अमांपुर के वर्तमान बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह से संबंधित बताया जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन पर भी साफ तौर पर दबाव दिखाई दे रहा है. पूर्व में भी इस जमीन को लेकर विवाद हो चुका है, लेकिन प्रशासन ने समय रहते इस विवाद का पटाक्षेप नहीं किया, इससे एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.

एक पक्ष ने किया आगजनी.

शनिवार को उपजिलाधिकारी शिवकुमार, तहसीलदार तिमराज सिंह, राजस्व टीम एवं क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम उक्त जमीन की पैमाइश कराने पहुंचे. क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम के अनुसार, दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन गई थी, लेकिन पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश के खेत में लगभग सवा दो बीघा जमीन निकल रही थी. इसके चलते एक पक्ष के लोगों ने राजस्व टीम पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक महिला ने छप्पर में आग लगा दी. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details