उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत, 3 झुलसे

यूपी के कासगंज में छत के ऊपर झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सत्यप्रकाश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. इस दौरान उसे बचाने आए 3 ग्रामीण भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गए. तीनों झुलसे व्यक्तियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत

By

Published : Feb 16, 2021, 10:40 PM IST

कासगंज: जिलेके अमापुर थाना क्षेत्र के भंडेरी गांव में लिंटर डालते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इतना ही नहीं चपेट में आए व्यक्ति को बचाने के चलते 3 अन्य लोग भी झुलस गए. झुलसे हुए तीन लोगों को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
क्या था मामला
मामला कासगंज जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र के भंडेरी गांव का है. यहां हुकुम सिंह के छत का लिंटर पड़ रहा था. इसी बीच छत के ऊपर झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में सत्य प्रकाश नाम का व्यक्ति आ गया. सत्यप्रकाश को करंट लगता देख तीन ग्रामीण उसे बचाने दौड़े तो वह भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गए. इसके बाद तत्काल चारों लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सत्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य तीन झुलसे व्यक्तियों का उपचार चल रहा है.


इस घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युतकर्मियों को घर के ऊपर झूल रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कई बार बोला जा चुका है,लेकिन विद्युतकर्मियों ने न तो लाइन को हटाया और न ही ठीक कराया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी तीस हजार रूपये मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details