कासगंजःसिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में शनिवार रात ईंटों से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल के भर्ती कराया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूरा मामला सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज गंगा पुल का है. यहां शनिवार रात लगभग दो बजे तेज रफ्तार ट्रक ईंटों से भरी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में ध्यानपाल की मौके पर ही मौत हो गयी, तो वहीं बंटू, राजीव और गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक के भतीजे रिंकू ने बताया कि बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के मामूरगंज निवासी बंटू शनिवार की रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईटें भरकर कादरचौक ले जा रहा था. ट्रैक्टर कादरगंज गंगा पुल पर पहुंचा ही था कि रोडवेज बस ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर से ट्रॉली में रखी ईटें गिर गईं और ट्रैक्टर भी खराब हो गया.