उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: राहगीरों का किया जा रहा चेकअप, सुरक्षित पहुंचाया जा रहा घर - कासगंज में राहगीरों का किया जा रहा चेकअप

लॉकडाउन के बाद से लोग अपने घरों की ओर पलायान कर रहे हैं. कासगंज से होकर जो लोग गुजर रहे हैं, उनका चेकअप किया जा रहा है. खाना खिलाया जा रहा है. इसके बाद से उन्हें घर पहुंचाया जा रहा है.

राहगीरों का किया जा रहा चेकअप.
राहगीरों की जा रही प्रशासन की तरफ से मदद.

By

Published : Mar 28, 2020, 7:56 AM IST

कासगंज:लॉकडाउन के बाद दिल्ली से लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. कासगंज से गुजरने वाले सभी लोगों का जनपद की सीमा पर रोककर चेकअप किया जा रहा है. उन्हें सरकारी बसों के माध्यम से उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर इन सभी लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी जा रही है. आपको बता दें कि जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अपने-अपने घरों को जाने वाले सभी लोगों को जनपद की सीमा पर रोककर उनका मेडिकल चेकअप करा जा रहा है. उन्हें खाना खिलाने के बाद सरकारी बसों से उनके घर तक छुड़वाया जा रहा है. बीते दिन करीब 300 लोग और आज 250 से ज्यादा लोगों को उनके घरों तक छुड़वाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है. कल से दो लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उनकी जांच रिपोर्ट आज शाम तक आयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details