उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, कई घायल - कासगंज में कारों की आमने-सामने से भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार रात दो वाहनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ रेफर किया गया है.

etv bharat
कारों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत.

By

Published : Jul 29, 2020, 5:28 AM IST

कासगंज: जिले में मंगलवार रात दो वाहनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं दोनों वाहनों में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ रेफर किया गया.

मामला कासगंज के गंजडुंडवारा पटियाली रोड का है, जहां तेज रफ्तार कार स्कॉर्पियो से टकरा गई, जिसके चलते दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम, गंजडुंडवारा इंसपेक्टर विनोद कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का ड्राइवर दुर्घटना के बाद कार में ही फंस गया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार को कटर से काटा, तब कहीं जाकर ड्राइवर को निकाला जा सका. वहीं स्कॉर्पियो थाना गांव के ग्राम प्रधान के पुत्र की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details