उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरसों से भरे बोरों की धांग के नीचे दबने से मजदूर की मौत

कासगंज में गल्ला मण्डी में लगी सरसों के बोरों की धांग के गिरने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से मंडी परिसर में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय मृतक मजदूर सरसों के बोरों को एक गाड़ी में लोड कर रहा था.

मजदूर की मौत.
मजदूर की मौत.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:58 AM IST

कासगंजः मामला जनपद के अमापुर रोड स्थित गल्ला मंडी का है. यहां एक मजदूर वीरपाल निवासी फतेहपुर माफी की देर शाम सरसों के बोरों के नीचे दबकर मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मृतक मजदूर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते मण्डी परिसर में भीड़ लग गई.

ग्राम फतेहपुर माफी के पूर्व ग्राम प्रधान सूरजपाल सिंह और जिला पंचायत सदस्य बॉबी कश्यप ने बताया कि वीरपाल गल्ला मंडी में पल्लेदार के रूप में कार्य किया करता था. वह गाड़ियों में सरसों से भरी हुई बोरियां लोड कर रहा था. उसी समय सरसों से भरी बोरियों की धांग अचानक गिर गई. इससे उन बोरियों में दब कर वीरपाल की मौत हो गई. वहीं जिला पंचायत सदस्य बॉबी कश्यप ने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- एक लाख के इनामी आरोपी विक्की सोनी को STF ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details