कासगंज :जिले के अमापुर थाना क्षेत्रमें ईंट-भट्टे पर काम करने गए मजदूर का शवसड़क पर पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर रोड का है, जहां आज शुक्रवार को ईंट-भट्ठा पर काम करने वाला मजदूर प्रभात पुत्र रायसिंह निवासी बीनपुर कला का शव सड़क पर पड़ा मिला. सड़क पर शव पड़ा देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.