उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज पुलिस का रात में सट्टेबाजों के यहां छापा, 12 गिरफ्तार - रात में सट्टेबाजों के यहां छापा

यूपी की कासगंज पुलिस ने सोमवार देर रात सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले सट्टा लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.

कासगंज पुलिस का रात में सट्टेबाजों के यहां छापा.
कासगंज पुलिस का रात में सट्टेबाजों के यहां छापा.

By

Published : Jan 19, 2021, 1:54 AM IST

कासगंजः यूपी की कासगंज पुलिस ने सोमवार देर रात सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी. पुलिस ने देर रात छापा मारकर लगभग 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में सट्टेबाजों के कई अड्डों पर छापे मारे. इस दौरान पकड़े गए सटोरियों से पुलिस ने हजारों की नकदी और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं. सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

सट्टेबाजों के यहां देर रात छापा मारती कासगंज पुलिस.

वीडियो वायरल होने के बाद की कार्रवाई
यूपी की कासगंज पुलिस ने सोमवार देर रात सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले सट्टा लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद आज अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में सट्टेबाजों के कई अड्डों पर छापे मारे. पकड़े गए सटोरियों से पुलिस ने हजारों की नकदी और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details