कासगंज :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया. तकरीबन 70 फीसदी से अधिक छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. इंटरमीडिएट में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया. कासगंज में भी छात्रों ने परीक्षा में सफलता का परचम लहराया. लोकेश वर्मा ने हाईस्कूल में जनपद में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
UP BOARD RESULT : कासगंज का यह जिला टॉपर बनना चाहता है शिक्षक - news
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आज जारी हो गए. छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करते हुए जनपद का नाम रोशन किया. लोकेश वर्मा ने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है. वह आगे चलकर टीचर बनना चाहते हैं.
कासगंज में दसवीं कक्षा में जिले के एक ही विद्यालय के तीन छात्र पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर के इन छात्रों में से लोकेश वर्मा ने जिला टॉप किया. ईटीवी भारत से बातचीत में लोकेश ने अपनी सफलता के राज साझा किए. जिले के बेलराम गांव के लोकेश ने 91.5 फीसद अंक हासिल किए हैं. इस सफलता का श्रेय वह अपने परिजनों और शिक्षकों को देते हैं.
वह कहते हैं कि उनके योगदान के बिना यह मुमकिन नहीं था. अपने माता-पिता को धन्यवाद देते हुए लोकेश कहते हैं कि माता-पिता ने सालभर उनको सहयोग दिया. साथ ही स्कूल में अध्यापकों ने पढ़ाई का बेहतर माहौल दिया. अपने भविष्य को लेकर लोकेश का कहना है कि वह आगे चलकर एक टीचर बनना चाहते हैं. इसकी वजह पूछे जाने पर वह कहते हैं कि टीचर ही समाज को आधार देता है. टीचर ही डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस तैयार करता है. इसके महत्व को देखते हुए वह स्वयं भी एक टीचर बनना चाहते हैं.