कासगंज: जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अपनी पत्नी को बाइक से भाई दूज कराने ले जा रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. वहीं पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए उसे उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.
पत्नी को भाई दूज कराने ले जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत - पटियाली कोतवाली क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. भाई दूज के मौके पर व्यक्ति अपनी पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था. घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र की है.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रॉकरी निवासी प्रमोद शाक्य अपनी पत्नी गीता शाक्य और 6 माह की बच्ची को लेकर बाईक से अपने ससुराल जा रहा था कि अचानक ग्राम ढकपुरा के निकट सड़क पर निकल रहे नेवले को बचाने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई. उसी समय सामने से आ रही कार भी बाइक सवारों को बचाने के चलते पेड़ से टकरा गई. इसी बीच बाइक की टक्कर कार से हो गई, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर पड़े, जिसमें पति प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गीता गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बच्ची के भी सिर में चोट आई है.
सूचना पर पहुंचे दरियावगंज चौकी इंचार्ज प्रेमपाल सिंह ने तत्काल घायलों को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पत्नी गीता की हालत गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.