कासगंज: जनपद के ढोलना कोतवाली क्षेत्र में आधी रात खेत में शौच करने गई युवती का शव सुबह बाजरे के खेत में पड़ा मिला. जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार युवती की हत्या की गई है. हालांकि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
कासगंज: शौच करने गई युवती का खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - कासगंज पुलिस
कासगंज में शौच के लिए गयी एक युवती का शव खेत में मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है. एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
मामला कासगंज जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोती का है. यहां की रहने वाली रवीना पुत्री जसवीर सिंह का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला है. परिजनों की मानें तो रवीना आधी रात खेत में शौच के लिए गई थी. काफी देर तक वापस न आने पर जब उसकी खोज की गई तो उसका शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि बाजरे के खेत में युवती का शव पड़ा मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया युवती के गले में फंदा लगाकर हत्या करने का मामला नजर आ रहा है. वहीं परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.