उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैन्य कार्रवाई को अमर शहीद महावीर सिंह के परिवार के लोगों ने सराहा

ईटीवी भारत ने देश की आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह के साथी अमर शहीद महावीर सिंह के पैतृक गांव उत्तर प्रदेश में जनपद कासगंज के ग्राम शाहपुर टहला में पहुंचकर उनके परिवार से भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बारे में बात की.

पाकिस्तान दोबारा कभी हमारे देश की तरफ आंख उठा कर न देख सके : सुखेन्द्र सिंह राठौर

By

Published : Feb 26, 2019, 8:42 PM IST

कासगंज : भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जिस तरह से आतंकवादियों के कैम्पों को तबाह किया, उससे देश की आवाम में खुशी का माहौल है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उससे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया, सब्जियों का एक्सपोर्ट भी बंद कर दिया जिसकी वजह से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.

पाकिस्तान दोबारा कभी हमारे देश की तरफ आंख उठा कर न देख सके : सुखेन्द्र सिंह राठौर


अमर शहीद महावीर सिंह के भतीजे सुखेन्द्र सिंह राठौर ने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि आतंकवादी कैम्पों का पूरी तरह सफाया कर देना चाहिए.


शहीद महावीर सिंह की दूसरी पीढ़ी के परिवार के अन्य सदस्यों प्रदीप सिंह राठौर, धर्मवीर सिंह राठौर ने कहा कि अब ऐसी कार्रवाई हो कि पाकिस्तान दोबारा फिर कभी हमारे देश की तरफ आंख उठा कर न देख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details