उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: नगर पालिका चेयरमैन की तरफ से जरूरतमंदों को बांटे गए खाने के पैकेट

कोरोना वायरस के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बाहर से आने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान नहीं मिल पा रहा है. इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए.

By

Published : Mar 26, 2020, 7:58 PM IST

etv bharat
लोगों को बांटा गया खाना.

कासगंज: कोरोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन होने के बाद बाहर से आने वाले यात्री और सड़कों पर रहने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान नहीं मिल रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए कासगंज नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि राजवीर सिंह ने एक नई पहल शुरू की है. राजवीर सिंह रोज अपने घर पर खाना बनवाकर खाने के पैकेट लेकर सड़कों पर निकलते हैं और सड़कों पर रहने वाले लोगों और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बांटते हैं.

जानकारी देते नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि.

राजवीर सिंह साहू ने बताया कि वह नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि कासगंज शहर में न कोई भूखा रहेगा न कोई कोई भूखा सोएगा. इसे लेकर पिछले तीन दिनों से वह लोगों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक जिले में लॉकडाउन रहेगा, तब तक वह खाना ऐसे ही बांटते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details