कासगंज : एक किसान की खेत में रखी सरसों की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई. किसान ने पूरी फसल को उगाने के बाद सूखने के लिए खेत पर रखा हुआ था. जिस पर आग लग गई. वहीं किसान ने गांव के कुछ लोगों पर फसल जलाने का आरोप लगाया है.
पटियाली ब्लॉक के ग्राम रतनपुर फतिहापुर में बुधवार रात खेत मे रखी सूखी हुई पांच बीघा सरसों की फसल जल कर राख हो गयी. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी.
आग लगने के बारे में बताता पीड़ित किसान.
वहीं पीड़ित किसान सन्तोष ने बताया कि उसने खेत उगाही पर लिया हुआ था और पक कर तैयार हो चुकी फसल को काट कर सूखने के लिए इकट्ठा कर के लगा दिया था. उसने बताया कि रात को गांव वालों ने सूचना दी कि फसल में आग लग गयी है, लेकिन जब तक वह पहुंच पाता तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी.
पीड़ित किसान ने गांव के ही कुछ लोगों पर फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम शिवकुमार ने मामले की जानकारी कर जांच करने की बात कही है.