उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पाइप फटने से सिलेंडर में लगी आग, 5 लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के कासगंज स्थित एक घर में पाइप फटने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Feb 12, 2020, 11:09 PM IST

etv bharat
सिलेंडर में लगी आग.

कासगंजः बुधवार को जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से पाइप फट गया, जिसके कारण सिलेंडर में आग लग गई. इस हादसे में परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

सिलेंडर में लगी आग.

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
जनपद के कोतवाली पटियाली के मोहल्ला चौक में स्थित एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक पाइप फट गया और आग लग गई. देखते ही देखते आग कमरे में फैल गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्य नरेश, राधा, लक्ष्मण, चांदनी और कामिनी गंभीर रूप से आग में झुलस गए.

वहीं घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: बस में आग लगने से मचा हड़कंप, एआरटीओ की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details