कासगंजः जिले में किसी बात से नाराज एक पिता ने पहले अपनी बेटी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. पूरा मामला आवास विकास कॉलोनी का है.
कासगंज में नाराज पिता ने बेटी को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत - कासगंज के आवास विकास कॉलोनी में हत्या
यूपी के कासगंज में बेटी से किसी बात से नाराज़ एक पिता ने पहले अपनी बेटी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया. दोनों की ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक मृतक नरेंद्र सिंह यादव मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले थे और नगरिया के शेरवानी इण्टर कालेज में अध्यापक थे. वर्तमान में अपनी पत्नी और बेटी के साथ आवास विकास कॉलोनी में रहते थे. नरेंद्र की बेटी जूही भी सोरों ब्लॉक के ग्राम मल्लाह नगर के परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थी. शनिवार को पिता और पुत्री दोनों ही विद्यालय से छुट्टी होकर घर आये थे. घर आने के बाद किसी बात को लेकर पिता और पुत्री में विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर पिता नरेंद्र यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी बेटी जूही के गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया.
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शहर के आवास विकास विकास पुलिस चौकी के निकट अध्यापक नरेंद्र यादव का किसी बात पर अपनी बेटी से विवाद हो गया था. जिसके चलते नरेंद्र ने अपनी बेटी के साथ मारपीट की. मारपीट बढ़ जाने पर आवेश में आकर नरेंद्र ने बेटी जूही के लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना के संदर्भ में पीड़ित से एक लिखित सूचना पुलिस द्वारा ली जा रही है. इसके बाद जो भी अवश्यक कार्रवाई की जाएगी.