कासगंज. जनपद में मंगलवार को किसानों ने पूरी बिजली न मिलने और बिजली विभाग के जेई पर भेदभावपूर्ण तरीक़े से कार्य करने का आरोप लगाया है. सैकड़ों किसानों ने दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए बरेली मैनपुरी हाईवे जाम कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.
जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के थाना दरियावगंज में किसानों एवं अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को 10 मार्च से बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है. वोल्टेज भी दो फेस में ही निकल रही है. कम वोल्टेज सप्लाई से किसानों के पंप और सबमर्सिबल भी नहीं चल पा रहे हैं. इससे किसानों की फसलों की सिंचाई भी समय से नहीं हो पा रही है.
किसानों का आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र दरियावगंज पर तैनात जेई अब्दुल्ला भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. वह मुस्लिम बाहुल्य कस्बा भरगैन को ज़्यादा घंटे बिजली सप्लाई देते हैं. वहीं, अन्य कस्बों और गांवों में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली देते हैं.