कासगंज:ढाबे पर खाना खाने आए एक शख्स की किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के कारण ढाबा संचालक ने गोली मारकर हत्या कर दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे. घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली अलीगंज मार्ग पर स्थित भदोरिया ढाबे की है.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर के रहने वाले पंकज सिंह (32) शुक्रवार देर रात अपने साथियों के साथ खाना खाने आए थे. इसी दौरान होटल संचालक व उनके बीच किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई. इस पर होटल संचालक ने फायरिंग कर दी. गोली पंकज के सिर में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पंकज के अन्य साथी बाल-बाल बच गए.