उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी बहन की जगह आंगनबाड़ी में नौकरी कर रही थी छोटी बहन, निरीक्षण में पकड़ी गई

यूपी के कासगंज में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. यहां एक विवाहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री 5 सालों से अनुपस्थित चल रही थी. जबकि छोटी बहन उसकी जगह नौकरी कर रही थी. फिलहाल, विभाग द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:50 PM IST

कासगंज:नौनिहाल बच्चों के भविष्य को उज्जवल और स्वस्थ्य बनाने के उद्देश्य से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की गई थी. अभी तक इस विभाग में पुष्टाहार में धांधली की शिकायतें तो आपने तो बहुत सुनी होंगी. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, उससे विभाग के अधिकारियों की नीयत और कार्यशैली पर भी सवाल उठने लाजमी हैं. दरअसल पटियाली ब्लॉक के एक आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी बहन की जगह छोटी बहन नौकरी कर रही थी.

बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र के अनुसार ल्यौढइया के आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पता चला कि यहां तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री इरम फातिमा की शादी लगभग 5 साल पहले हो चुकी है. शादी के बाद से वह आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं आ रही है. इरम फातिमा की जगह उसकी बहन अंजुमन अनैतिक तरीके से नौकरी करती मिली. ग्रामीणों से जानकारी करने पर पता चला कि इरम फातिमा की जगह उसकी छोटी बहन अंजुमन नौकरी पर आती है.

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुसुम वर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जगह उसकी बहन द्वारा नौकरी करने की रिपोर्ट दी गई है. इसकी जांच वह करेंगी. इसके बाद संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details