उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साथ जी न सके तो एक साथ प्रेमी युगल ने दे दी जान, युवती के परिजनों को मंजूर नहीं था रिश्ता - Two bodies found in village Mangadpur

यूपी के कासगंज में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक गांव के ही प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. माना जा रहा है कि परिजन दोनों के रिश्ते से नाराज थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 5:57 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र दुबे ने दी जानकारी.

कासगंजःसाथ जीने और मरने की कसमें पूरी होती न देख प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी जोड़े पर घर वालों ने प्यार पर पहरा लगा दिया तो गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में युवक और युवती ने एक साथ एक ही जगह पर अपनी जान दे दी. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल के द्वारा आत्महत्या करना मान रही है.

गांव में पसरा मातम.

इसे भी पढ़ें-ससुराल वालों से झगड़ा होने के बाद महिला ने 9 महीने की बेटी के साथ कर ली आत्महत्या

एक ही गांव के रहने वाले थे युवक और युवती
पुलिस के मुताबिक गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर में शुक्रवार की सुबह नहर की पटरी के किनारे शिव मंदिर के पास युवक और युवती का शव स्कूल जा रहे रहे बच्चों ने देखा. बच्चों ने इसकी सूचना तत्काल गांव में दी. थोड़ी ही देर में पूरा गांव घटना स्थल पर उमड़ पड़ा. वहीं, मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने युवक और युवती की पहचान कर ली. युवक की पहचान गांव मंगदपुर निवासी उपदेश पुत्र सूरज पाल और युवती की पहचान राधा पुत्री राकेश बताई.तत्काल घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों और पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर दोनों पक्षों के परिजन पहुंचे. वहीं क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत और इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. थोड़ी ही देर में फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.

इसे भी पढ़ें-मेरठ विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या, जमकर हुआ हंगामा

काफी दिनों से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती एक ही जाति से थे. इनका प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था. दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन युवती के परिजन इस विवाह के लिए तैयार नहीं थे. जिसके चलते प्रेमी उपदेश और प्रेमिका राधा ने यह कदम उठाया. अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र दुबे ने कहा, सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक और युवती का शव पड़ा है. तत्काल पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए. मामला प्रेम प्रसंग और प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है. सभी तथ्यों का बारीकी से अध्यन किया जा रहा है. फिलहाल शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details