उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: BCG टीका लगने से बच्चे की मौत, 4 गंभीर

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बीसीजी का टीका लगने से एक 16 दिन के बच्चे की मौत हो गई. वहीं चार बच्चों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

बीमार बच्चों को गोद में लिए उनकी मां.
बीमार बच्चों को गोद में लिए उनकी मां.

By

Published : May 9, 2020, 9:21 AM IST

कासगंज:सहावर तहसील क्षेत्र के नबाबगंज गांव में बीसीजी टीका लगने के बाद एक 16 दिन के बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों की हालात गंभीर है. वहीं घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया. सभी बच्चों को इलाज के लिए अशोक नगर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते पीड़ित बच्चे के परिजन.

दरअसल, तीन दिन पहले आशा कार्यकर्ता के कहने पर क्षेत्रीय एएनएम ने गांव के पांच बच्चों को टीका लगाया था, जिससे 24 अप्रैल को जन्मे दुष्यंत के बेटे अनुज की मौत हो गई, जबकि आयुष, प्रज्ञा, वैश्नवी और राघव की हालत गंभीर हो गई. वहीं बच्चे की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया.

गंभीर रूप से बीमार सभी बच्चों को बिना सोसल डिस्टेंसिंग के एंबुलेंस से अशोक नगर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे बच्चों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर गलत टीकाकरण करने का आरोप लगाया है.

सीएमओ डाॅ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगने से एक 16 दिन के बच्चे की मौत हुई है, जबकि चार बच्चों की हालत खराब होने की सूचना पर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. सभी बच्चों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details