उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक फ्री अभियान के बाद लौट रहे कुम्हारों के अच्छे दिन...

उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक पूरी तरह बैन हो चुकी है. प्लास्टिक के बैन होने से कुम्हारों के दिन फिर से लौट रहे हैं. सरकार के इस फैसले से अस्तित्व खोते मिट्टी के बर्तन फिर से चलन में लौट रहे हैं. जमीनी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत ने कासगंज जिले में कुम्हारों से बातचीत की. देखिए रिपोर्ट...

लौट रहे कुम्हारों के अच्छे दिन

By

Published : Oct 13, 2019, 11:37 AM IST

कासगंज: कहते हैं न 'दिन सबके वापस आते हैं' और कुछ ऐसा ही सच होता दिख रहा है. अतीत की गर्त में खो चुके उन कुम्हारों के दिन अब लौट रहे हैं. प्लास्टिक से बने सामान के बढ़ते चलन से कुम्हारों का व्यवसाय अतीत की गाथा बन रहा था, लेकिन सरकार की एक सराहनीय पहल से अपना अस्तित्व खोते मिट्टी के बर्तन एक बार फिर अपने चलन में लौट रहे हैं, जिनकी पूछ सिर्फ दीपावली के दियों तक सीमित होती थी, अब वह बाजार में वापस आ रहे हैं, जिनका परिवार सिर्फ चाक के धंधे पर ही पूरी तरह निर्भर करता था, अब उनकी भी आस जगी है.

लौट रहे कुम्हारों के अच्छे दिन.

ईटीवी भारत पहुंचा कुम्हारों के घर
यूपी में 15 जुलाई से पॉलिथीन पर बैन लगा दिया गया है. कई कुम्हारों ने बताया कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद से हमारे चाक, जो चलना बंद हो गए थे फिर से शुरू हो गए हैं. सबसे ज्यादा बाजारों में मांग चाय के कुल्हड़ की आ रही है. अब तो मांग इतनी ज्यादा है कि हम लोग पूर्ति भी नहीं कर पा रहे हैं. जहां पहले दिन भर में हम 20 प्रतिशत तक ही मिट्टी के बर्तन बेच पाते थे, वहीं अब 80 प्रतिशत तक मिट्टी के बर्तन बिक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -फसलों के दुश्मन बने अन्ना पशु, खौफ में जी रहे किसान

वहीं एक कुम्हार हजारीलाल ने बताया कि मिट्टी के ज्यादा बर्तनों की बिक्री के चलते हमारी आमदनी भी बढ़ गई है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. बाजार में हमारा चाय का कुल्लड़ 100 रुपये सैकड़ा तक जा रहा है.

कुम्हार कैलाश ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी इस समय मिट्टी की आ रही है. हम लोगों के पास जो पट्टे हैं, उनसे हम लोग मिट्टी नहीं ले पा रहे हैं. उन पट्टों पर दूसरे लोगों का कब्जा है, जो हमें मिट्टी नहीं उठाने देते हैं. अगर सरकार मिट्टी की परेशानी दूर कर दे तो हमारे जीवन में खुशहाली आ जाएगी.




ABOUT THE AUTHOR

...view details