कासगंज:चुनावी जनसभा को संबोधित करने जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा कासगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनकी पार्टी सात सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है और कहीं कांग्रेस के सिंबल पर लड़ रहे हैं.
कासगंज पहुंचे बाबू सिंह कुशवाहा ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित - जनसभा
जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनकी पार्टी सात सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि एटा लोकसभा से प्रत्याशी सूरज सिंह शाक्य मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही घोटाला मामले में जेल जाने पर कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था.
एटा लोकसभा से जन अधिकार पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी सूरज सिंह शाक्य के समर्थन में बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारा उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह और सपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के मुकाबले खड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी सूरज सिंह शाक्य दोनों प्रत्याशियों से कमजोर नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि वह पैसे से वोट खरीद सकते हैं, लेकिन उनके प्रत्याशी साफ-सुथरी और ईमानदार छवि के हैं. वह दो बार मंत्री भी रह चुके हैं. बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता बहुत जागरूक है. वह सही चुनाव करेगी. वहीं घोटाले के मामले में जेल जाने को लेकर कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था.