कासगंज: जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू राम कुशवाहा शुक्रवार को कासगंज पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे को पूरा न करने पर भाजपा को आड़े हाथों लिया, साथ ही इस चुनाव में जनता से भाजपा को सबक सिखाने की अपील भी की.
भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा नहीं किया पूरा- बाबू राम कुशवाहा - भाजपा
जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू राम कुशवाहा शुक्रवार को कासगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दो करोड़ युवाओं को नौकरी देना का वादा पूरा नहीं किया गया. साथ ही कहा कि खाद के दाम इतना ज्यादा कर दिया गया कि गरीब किसान परेशान हैं.
जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू राम कुशवाहा
बाबू राम कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गैस सिलेण्डर के दामों को आसमान पर पहुंचा दिया है. खाद का दाम इतना महंगा कर दिया है कि गरीब किसान परेशान हैं. किसान की आमदनी दोगुना करने को लेकर भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
Last Updated : Apr 19, 2019, 7:20 PM IST