उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा - लव जिहाद की खबरें

कासंगज में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने किशोरी और युवक को बरामद कर लिया है.

ुु
े्िु

By

Published : Jan 1, 2022, 6:29 PM IST

कासगंजःजिले में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर, हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी पर लव जिहाद के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया.

विगत शुक्रवार को कासगंज जनपद के थाना अमांपुर के एक मोहल्ले में रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा (15) का एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा बहलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आय़ा था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था.



कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया. पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी और नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया. इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया. वे आरोपी के खिलाफ लव जिहाद के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

हिंदू युवा वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज सोलंकी का कहना है कि यह मामला लव जिहाद का है. नाम बदलकर तथाकथित शांतिदूत हिंदुओं की बेटियों को फंसाते हैं तथा उनके साथ दुष्कर्म करते हैं. कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं होता है.


कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी सभी तथ्यों की जांच कर की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details