उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: घर के अंदर पशुओं की कटान कर रहे चार आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कासगंज जिले में अवैध रूप से पशुओं की कटान कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस और काटने के औजार बरामद किए हैं.

कोतवाली गंजडुंडवारा
कोतवाली गंजडुंडवारा

By

Published : Jun 19, 2020, 10:59 PM IST

कासगंजः कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों दबोच लिया. दबिश के दौरान दो आरोपी भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मीट और पशुओं को काटने के औजार भी बरामद किए हैं.

मकान के अंदर हो रही थी कटाई
मामला कोतवाली गंजडुंडवारा के गांव पचपोखरा का है, जहां शुक्रवार शाम एसआई राजवीर सिंह, एसआई रामनाथ लवानिया, एसआई जगदीश सिंह सहित भारी पुलिस बल गश्त कर रहा थी. उसी समय पचपोखरा तिराहे के पास मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचपोखरा में रुकसाना उर्फ चुहिया के मकान में कुछ लोग पशु काट रहे हैं. जिनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं है.

6 लोग पशुओं को काटते हुए पाए गए
सूचना के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई और अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाली शातिर रुखसाना उर्फ चुहिया के घर पर दबिश दी, तो घर के अंदर 6 लोग मिलकर पशुओं का कटान कर रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने 4 अभियुक्तों को रंगे हाथों दबोच लिया, वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे.

इन चीजों की हुई बरामदगी
पुलिस मौके से 2 कुल्हाड़ी, काफी मात्रा में कटा हुआ मीट, चार छुरी और दो गट्टा बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने बरामद मीट को जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर गढ़वा दिया. वहीं कुछ मीट को डिब्बों में भर कर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में इसरार पुत्र मोहम्मद यूनिस निवासी सुजावलपुर, मो. यूनिस पुत्र नवाब निवासी सुजावलपुर, मुजीब पुत्र अमानुल्लाह खान ग्राम धवा और रुखसाना उर्फ चुहिया पत्नी छोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपी हाशिम पुत्र बाबू निवासी पचोखरा और नगमा पत्नी हाशिम हैं. इनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details