उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर हत्याकांड: संजीत की बहन ने कांग्रेसियों को बांधी राखी, मांगा न्याय की लड़ाई में साथ - कानपुर संजीत अपहरण हत्याकांड

महानगर कानपुर में पिछले दिनों लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या कर दी गई थी. बुधवार को कांग्रेसियों ने मृतक संजीत यादव की बहन रुचि यादव से राखी बंधवाई और इस केस में उनकी हर संभव मदद करने का वचन दिया.

sanjeet murder case.
संजीत की बहने ने कांग्रेसियों को राखी बांधी.

By

Published : Jul 30, 2020, 12:41 PM IST

कानपुर:महानगर कानपुर मेंसंजीत के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बुधवार को युवा कांग्रेस के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, युवा कांग्रेस पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, महासचिव हेमंत औगले, राष्ट्रीय सचिव तनु यादव आदि कांग्रेस नेता पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने मृतक संजीत यादव की बहन रुचि यादव से राखी बंधवाई और इस केस में उनकी हर संभव मदद करने का वचन दिया.

इस दौरान संजीत की बहन रुचि ने ओमवीर के हाथों में राखी बांधा और नेग में न्याय की लड़ाई में उनका साथ मांगा. ओमवीर ने भी हर स्तर तक लड़ाई लड़ने और भाई की तरह सुरक्षा करने का वचन दिया. इस मौके पर मौजूद सभी कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर तरह से उनकी सहायता करने की बात कही.

रुचि यादव का एक ही भाई था संजीत, जिसको अपहर्ताओं ने अगवा करने के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. जिसके शव की खोजबीन में आज तक पुलिस जुटी हुई है. पीड़ित परिजन संजीत के जिंदा घर लौटने की उम्मीद खो चुके हैं, बस उसके शव का इंतजार है.

कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का 22 जून की शाम अपहरण हुआ था. 27 को अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी थी. इसके बाद संजीत के शव को पांडु नदी में फेंक दिया था, जिसके बाद से संजीत के शव की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से ही कांग्रेसी पीड़ित परिजनों के हौसला अफजाई करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details