कानपुर : जिले के कल्याणपुर में मामूली विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. तभी एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास एक अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों उसे हैलट अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला कल्याणपुर इलाके के रावतपुर गांव का है. इसी गांव का रहने वाला है रफीक. जो मजदूरी का काम करता है. रफीक ने बताया कि उसका बेटा राजू शराब का लती है. पिता रफीक ने बताया कि देर शाम को उसका बेटा राजू अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पीकर घर आया था. राजू शराब के नशे में घर के बाहर गाली बक रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाले अंकित, सूरज, दिवाकर वहां आए और गाली देने का विरोध करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा. जिसके बाद सूरज और अंकित राजू को पीटने लगे. तभी अंकित घर से चाकू ले आया और ताबड़तोड़ चाकू से राजू पर हमला बोल दिया. हमलावर राजू को मरणासन्न हालत में छोड़कर सभी मौके से भाग निकले. जिसके बाद बुरी तरह से घायल राजू को देख परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी.