कानपुर: जिले के कल्याणपुर के बारासिरोही में रहने वाले युवक ने मंगलवार को फांसी लगा ली. युवक की पत्नी मार्केट से घर लौटी तो पति को फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए. पड़ोसियों की मदद से युवक को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कानपुर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कानपुर क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है.
बारासिरोही में रहने वाला सुनील शर्मा आईआईटी की मेस में काम करता था. सुनील के परिवार में पत्नी दीपिका व दो बच्चे हैं. पत्नी दीपिका ने बताया कि वह मंगलवार को पास की बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गयी थी. वह सब्जी खरीदकर घर लौटी तो पति सुनील साड़ी के सहारे पंखे के कुंडे से लटक रहा था. पति को कुंडे से लटकता देख दीपिका ने शोर मचाया.
दीपिका के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी सुनील को फंदे से उतारकर पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी के मुताबिक सुनील शराब का लती था. इसके चलते वह आये दिन पत्नी, पिता व भाइयों से लड़ता रहता था. पत्नी की मानें तो पारिवारिक विवाद के चलते वह अपना घर छोड़कर किराये पर रह रहा था. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.