उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों के भरने का काम शुरू, लोगों में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सड़कों का बुरा हाल है. जिले के बिल्हौर क्षेत्र में प्रशासन ने गड्ढों में मरम्मत का काम शुरू किया है.

निर्माण कार्य में जुटे मजदूर
निर्माण कार्य में जुटे मजदूर

By

Published : Dec 7, 2020, 9:23 AM IST

कानपुरःजिले के बिल्हौर क्षेत्रमें लंबे समय से मुसीबत बने सड़क के गड्ढों में मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. बिल्हौर नगर पालिका क्षेत्र में दिन पर दिन बदतर हो रहीं सड़कों को लेकर लोगों में रोष था. प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया.

निर्माण कार्य में जुटे मजदूर

टूट गई थी इंटरलॉकिंग
पालिका क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड नंबर 9 स्थित मेहंदी हसन की चक्की के करीब सड़क किनारे बनी नाली की एजिंग टूट जाने के चलते इंटरलॉकिंग ईंट बिखर कर पृथक हो गई थी. इससे नाली बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई थी. इस गड्ढे का क्षेत्रफल सड़क के आधे से अधिक भाग पर काबिज था. इसके चलते इस मार्ग से छोटे-बड़े वाहन समेत पैदल निकलने तक स्थिति भी दूभर हो चुकी थी. हालांकि कस्बा क्षेत्र में ऐसे कई मार्ग हैं, जिनकी स्थिति इस गड्ढा रूपी मार्ग से काफी मिलती है. इस गड्ढे से हो रही समस्याओं को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. अब पालिका प्रशासन की ओर से इस गड्ढे की मरम्मत का काम शुरू कराया गया है. इलाकाई लोगों व वार्ड सभासद चुन्नी बेगम ने गड्ढे से मुक्ति मिलने पर खुशी जाहिर की. वहीं पालिका प्रशासन की ओर से अन्य वार्डों में पड़ी क्षतिग्रस्त सड़कों का भी सर्वे किया गया. इससे बदतर स्थिति से जूझ रहीं सड़कों की जल्द ही मरम्मत होने की उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details