कानपुर:जिले के राजकीय बालिका संरक्षण गृह मामले में 57 बच्चियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं सरकार ने प्रदेश के अन्य जिलों में महिला गृहों, नारी निकेतन, बाल गृहों में कोरोना को लेकर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद आएदिन कोई न कोई राजनेता या महिला आयोग का सदस्य कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह का दौरा कर रहा है. इसी क्रम में महिला बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह भी शुक्रवार को राजकीय बालिका संरक्षण गृह पहुंचीं. उन्होंने बालिका गृह का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पूरे मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट ली.
स्वाति सिंह ने किया कानपुर बालिका गृह का निरीक्षण
इस मामले में विपक्ष सरकार पर चाहे जो आरोप लगा रहा हो, लेकिन यूपी की महिला बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह इस मामले में कोई चूक नहीं मानती. उन्होंने कानपुर में राजकीय गृह बालिका गृह का निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस में बातचीत करते हुए उन्होंने बालिका गृह में किसी तरह की चूक होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बालिका गृह में कोई चूक नहीं हुई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप जानते हैं यह न्यूज गलत ढंग चलवाई गई. पॉक्सो की पीड़ित लड़कियां पहले से ही प्रेग्नेंट थीं. इसमें सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की गई. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को बाल संरक्षण आयोग की तरफ से नोटिस दिए जाने को सही ठहराते हुए कहा कि योगी और मोदी की सरकार में सभी के लिए समान नियम हैं.