उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दहेज के चलते विवाहिता की जलाकर हत्या - एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव

यूपी के कानपुर में एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. इस मामले में मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव.

By

Published : Aug 24, 2020, 11:36 PM IST

कानपुर: महानगर में एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. जली हुई महिला का मरने से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने अपने साथ हुई दास्तां को बयां किया. वायरल वीडियो में महिला ने बताया कि सब लोगों ने पकड़कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज के चलते विवाहिता की जलाकर हत्या.

मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां ससुरालवालों ने दहेज की मांग न पूरी होने पर महिला को जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर महिला को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मरने से पहले महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मृतका के पिता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. डेढ़ साल पहले ही महिला की शादी हुई थी. इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जलाकर मार दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details