कानपुर: जिले के गोविंद नगर अंतर्गत दादा नगर में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सड़क दुर्घटना में 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है. मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना जिले के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र की है. बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रही 46 वर्षीय शशि को रौंद दिया. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. शशि के पति विजय गुप्ता एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं. वहीं शशि गुप्ता भी दादा नगर में प्लास्टिक की डिग्गी बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करती थीं. परिवार में तीन बेटियां व एक बेटा है.
किंदवई नगर निवासी रिश्तेदार राकेश गुप्ता ने बताया कि फैक्ट्री से घर लौटते समय शशि को ट्रक ने कुचल दिया. शशि के साथ आ रही महिलाओं ने इसकी सूचना परिजनों और कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है. साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है. वहीं गोविन्द नगर थाना प्रभारी अनुराग मिश्र ने बताया कि घरवालों की तहरीर मिलने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.