कानपुर: पुलिस आयुक्त कार्यालय कानपुर में शनिवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे अचेत होकर महिला कार्यालय में ही गिर गई. महिला के जहरील पदार्थ खाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया.
कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के लिए बाबूपुरवा निवासी एक महिला फराह आई थी. जनसुनवाई के दौरान ही महिला अचानक अचेत होकर गिर गई. पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को तुरंत इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, तलाशी के दौरान महिला के पास से विषैला पदार्थ पाया गया. इस मामले में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पहले से ही जहरीला पदार्थ खाकर आई थी. पुलिस आयुक्त के स्टाफ अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है.