कानपुर में बीजेपी नेता की बीच सड़क पर महिला ने की पिटाई - बीजेपी नेता की पिटाई
यूपी के कानपुर जिले में बीजेपी के एक नेता की बीच सड़क पर महिला ने पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस बीजेपी नेता को थाने ले आई औऱ शांति भंग में चालान कर दिया.
कानपुर:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी के सेक्टर अध्यक्ष मनीष पांडेय की एक महिला ने पिटाई कर दी. देखते ही देखते सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई. पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नेता जी को पकड़कर थाने ले आई, जहां नेता जी ने अपने आपको भारतीय जनता पार्टी का रतन लाल नगर मंडल से गोविंद नगर क्षेत्र का सेक्टर अध्यक्ष बताया. पुलिस ने मनीष पांडे का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया.