उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस पीड़ित पति के इलाज के लिए पत्नी ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार

मामला कानपुर महानगर के हैलट अस्पताल का है जहां ब्लैक फंगस से पीड़ित हर्ष गौतम वार्ड नंबर-9 में भर्ती हैं. उनके इलाज में रुकावट आ रही है क्योंकि उन्हें ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है.

ब्लैक फंगस पीड़ित पति के इलाज के लिए पत्नी ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार
ब्लैक फंगस पीड़ित पति के इलाज के लिए पत्नी ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार

By

Published : May 21, 2021, 7:31 PM IST

कानपुर :जहां एक ओर पूरे कोरोना से हाल बेहाल है तो वहीं अब ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है. इससे पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर महानगर में भी अब तक कई ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ब्लैक फंगस से पीड़ित पति के इलाज के लिए पत्नी मदद की गुहार लगा रही है.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी कल जाएंगे कानपुर, किसी गांव का करेंगे निरीक्षण

कानपुर महानगर का है मामला

यह मामला कानपुर महानगर के हैलट अस्पताल का है जहां ब्लैक फंगस से पीड़ित हर्ष गौतम वार्ड नंबर-9 में भर्ती हैं. उनके इलाज में रुकावट आ रही है क्योंकि उन्हें ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. यह इंजेक्शन शासन द्वारा भेजा गया है. एक हफ्ते से मरीज की पत्नी भटक रही है लेकिन उसे इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा. बता दें कि शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज को 100 इंजेक्शन दिए गए थे. बावजूद इसके मरीज को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. इसके बाद मरीज हर्ष गौतम की पत्नी दीपिका गौतम ने हाथ जोड़कर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए. उसका उसके पति के सिवा और कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details