बाराबंकी:कानपुर के बिकरू कांड में गिरफ्तार की गई अमर दुबे की पत्नी की शनिवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई. वहीं, एक और किशोरी की चक्कर आने से तबीयत बिगड़ गई. सम्प्रेक्षण गृह में बंद दो किशोरियों की अचानक तबीयत खराब होने से हड़कंप का माहौल बन गया. सुबह मुंह से खून आने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अमर दुबे की पत्नी को जिला अस्पताल के इमरजेंसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया और हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया.
विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी को कोर्ट ने नाबालिग माना था. लिहाजा उसे बीती 14 सितंबर को बाराबंकी के बाल सम्प्रेक्षण गृह शिफ्ट किया गया था. शनिवार रात अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. सम्प्रेक्षण गृह इंचार्ज कंचन वर्मा ने बताया कि रात में किशोरी को चक्कर आ गया और वह गिर गई, जिससे उसके होंठ कट गए थे. इसके अलावा फैजाबाद की एक और किशोरी की भी तबीयत खराब हो गई.