कानपुर: लगातार दो दिनों से चल रहीं तेज हवाओं और रुक-रुककर हो रही बारिश ने कानपुर का मौसम पूरी तरह से बदल दिया. शहर में पिछले चार दिनों के अंदर दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया, जो अपने आप में रिकार्ड है. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के मौसम वैज्ञानिक खुद भी यह बात कह रहे हैं. सोमवार को सुबह निकली धूप के बाद दोपहर में 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं और मौसम सुहाना हो गया. आगामी तीन से चार दिनों तक अब हीटवेव से आमजन को राहत मिलेगी. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम का यू-टर्न है.
20 अप्रैल को 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था तापमान: सीएसए के मौसम विभाग में दर्ज रिकार्ड के मुताबिक कानपुर में 20 अप्रैल को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. हालांकि सोमवार को जब तापमान रिकार्ड किया गया तो पारा 25 डिग्री सेल्सियस पर आकर थम गया. एक खास बात यह भी है कि अब रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. ऐसे में दिन और रात के तापमान में अंतर बहुत कम होने के चलते मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि लोगों के लिए यह मौसम गर्मी के नजरिए से बहुत अच्छा है.