उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाटर टैंकर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा

यूपी के कानपुर में जलकल विभाग के वाटर टैंकर एक साइकिल सवार युवक को रौंदा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया.

कानपुर में सड़क हादसा.
कानपुर में सड़क हादसा.

By

Published : May 26, 2021, 5:13 AM IST

कानपुरःजिले के किदवई नगर थानाक्षेत्र के गौशाला इलाके में मंगलवार को जलकल विभाग के वाटर टैंकर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा दिया. जिसके चलते साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ कर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक चालक नशे में था.

आक्रोशित भीड़ ने किया वाटर टैंकर पर पथराव
किदवई नगर थाना क्षेत्र के गौशाला इलाके में मंगलवार की दोपहर दोपहर जलकल विभाग के वाटर टैंकर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिसके चलते साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड कर भाग खड़ा हुआ. वहीं, साइकल सवार की मौत के बाद आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए और टैंकर पर पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने मृतक की पहचान मोहमद फैजान के नाम से की है. वहीं, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details