कानपुर:कहते हैं, कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई अर्थात "जिसकी रक्षा स्वयं ईश्वर करते हैं उनका कुछ भी अहित नहीं हो सकता". ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसमें एक कार बच्चे के ऊपर से निकल जाती है. आश्चर्य की बात यह है कि बच्चे के एक खरोंच तक नहीं आती है. कार के गुजरने के बाद बच्चा उठकर फिर से चलने लगता है.
Watch Video: बच्चे के ऊपर से गुजरी कार, फिर उठकर दौड़ने लगा - car ran over child
कानपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कार बच्चे के ऊपर से गुजर जाती है और उसे खरोच भी नहीं आती है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बच्चा दौड़ते हुए जाकर गली के मोड़ पर खड़ा हो जाता है. पहले बच्चे के पीछे दौड़ते हुए एक और बच्चा उसी के पास जाकर खड़ा होता है. तभी एक कार गली के अंदर मुड़ती है. कार में रेस ज्यादा व ढाल होने की वजह से वह बच्चे के ऊपर से होकर गुजर जाती है. वीडियो को देखकर पहली नजर में यही लगेगा कि बच्चे की मौत हो गई होगी या फिर वह काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गया होगा. लेकिन किसी ने सही कहा है कि मारने वाले से हमेशा बचाने वाला बड़ा होता है. ऐसा ही कुछ वीडियो में भी देखा जा सकता है. जैसे ही कार बच्चे के ऊपर से गुजरती हुई आगे चली जाती है. बच्चा उठकर फिरसे चलने लगता है. कुछ लोगों का यह भी कहना है, कि बच्चे की किस्मत काफी अच्छी थी. इसलिए बच्चे को एक भी खरोच नहीं आई और वह सही सलामत बच गया.
कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि इस तरीके का कोई मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है. पुलिस को इस तरीके की कोई शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:Watch Video: सेल्फी लेने गए राहगीरों को जंगली हाथियों के झुंड ने खदेड़ा