उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने नहीं ली सुध तो ग्रामीणों ने खुद बना डाला पुल - wooden bridge on rind river

अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो मंजिलें आसान हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही जज्बा कानपुर जिले के उदयपुर गांव के लोगों में देखने को मिला, जिन्होंने बिना प्रशासन की सहायता के खुद से रिन्द नदी पर पुल बना डाला. लोगों का कहना है कि पुल के बन जाने से उनके आवागमन की समस्या खत्म हो गई है.

villagers built a bridge over the river by themselves in udaipur village
उदयपुर गांव में ग्रामीणों ने खुद बना डाला पुल.

By

Published : Feb 11, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:32 AM IST

कानपुर :एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को सभी प्रकार की सुविधाएं समय पर मिल सके, वहीं कानपुर से महज 40 किलोमीटर दूर एक गांव ऐसा है, जहां नदी पर पुल न होने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके चलते ग्रामीणों ने प्रशासनिक आलाधिकारियों की चौखट पर चक्कर काटने के दौरान चंदा जुटा कर खुद लकड़ी के पुल का निर्माण कर डाला.

ग्रामीणों में बना डाला लकड़ी का पुल
घाटमपुर कोतवाली के उदयपुर गांव में ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए रिन्द नदी के ऊपर खुद से एक लकड़ी का पुल बना डाला है. अब ग्रामीण उसी पुल के जरिए नदी को पार कर रहे हैं और अपने काम कर रहे हैं.
स्पेशल रिपोर्ट.
चंदा इकट्ठा कर जुटाए पुल के पैसे
गांव के हित ओर स्कूली बच्चों के आवागमन को देखते हुए ग्रामीणों ने आपस में चंदा जुटाकर खुद ही रिन्द नदी पर लकड़ी के पुल का निर्माण शुरू कर दिया. पुल के बन जाने से अब ग्रामीण इसी पुल का इस्तेमाल करके अपना कार्य कर रहे हैं. बच्चे भी इसी पुल के जरिए स्कूल जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुल के बन जाने से उनके आवागमन की समस्या खत्म हो गई है.
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी गुहार
ग्रामीणों के अनुसार, कई बार जनप्रतिनिधियों ओर आलाधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगाने के बावजूद अब तक किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी, जिसके बाद ग्रामीणों ने यह बीड़ा अपने ही कंधों पर उठा लिया. पुल निर्माण का कार्य ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से कर दिया.
शासन और प्रशासन को दिखाया आईना

ग्रामीणों ने खुद से लकड़ी के पुल को बनाकर शासन और प्रशासन को आईना दिखाया है कि जहां एक तरफ सरकार विकास की बात करती हैं तो वहीं अभी भी कई ऐसे गांव हैं, जो विकास से दूर हैं. यहां के लोग लगातार विकास की मांग करते हैं, लेकिन न सरकार और न ही प्रशासन उनकी बात सुनता है. इससे गांवों तक विकास नहीं पहुंच पा रहा है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details