कानपुर:बिकरु कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे का बीते 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था. अब उसकी संपत्तियों की जांच ईडी को सौंपी गयी है. हाल ही में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे भी ईडी के समक्ष पेश हो चुकी है. शुक्रवार को ऋचा दुबे बिल्हौर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. वह गुपचुप तरीके से उपजिलाधिकारी कार्यालय अपने बड़े बेटे साथ आई थी. एसडीएम से मुलाकात कर थोड़ी देर बाद वे दोनों लौट गए.
बिल्हौर SDM कार्यालय पहुंची विकास दुबे की पत्नी, ये भी दिखा साथ में - vikas dubey
उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे शुक्रवार को बिल्हौर तहसील पहुंची. उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर वो लौट गई.
नहीं की किसी से बात
दरअसल, 2 और 3 जुलाई की रात पुलिस की एक टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी. विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए. हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उत्तर प्रदेश आते समय कानपुर के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई. इसी बीच भागने के दौरान विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. उपजिलाधिकारी बिल्हौर पीएन सिंह ने बताया कि ऋचा दुबे अपने किसी कार्य से आई थी. उपजिलाधिकारी ने अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया. इस दौरान ऋचा दुबे ने किसी से बात नहीं की.