कानपुर: विकास दुबे का नया ऑडियो वॉयरल, कोर्ट में सरेंडर की थी तैयारी - vikas dubey viral audio latest news
कानपुर विकास दुबे हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें यह बात सामने आयी है कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर चुका था.
कानपुर: डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे ग्वालियर पहुंचने के बाद सरेंडर की पूरी तैयारी कर चुका था. विकास दुबे का एक और ऑडियो सामने आया है. जिसमें वह एक परिचित को बता रहा है कि इस वक्त मुश्किल घड़ी जरूर है लेकिन संकट टल गया है. एक-दो दिन में कोर्ट में सरेंडर भी हो जाएगा, सारा इंतजाम हो चुका है. ऑडियो में आवाज बदली हुई लगने के सवाल पर वह कहता है हम ही बोल रहे हैं आप यह समझ लो हम ओपनली कुछ नहीं कह सकते हैं, इसीलिए व्हाट्सऐप कॉल की है.