उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur में मंदिर पर कब्जे को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का बवाल

कानपुर में मंदिर पर कब्जे के आरोप को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. चलिए जानते पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
कानपुर:- मंदिर पर कब्जे की सूचना पर पहुंचे थे बजरंग दल के कार्यकर्ता,कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मौके से खदेड़ा, हुआ बवाल

By

Published : Mar 1, 2023, 8:42 PM IST

कानपुर: कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के परम पुरवा में रहने वाले एक साधु ने कब्जे की शिकायत की सुनवाई न होने पर डीसीपी साउथ के दफ्तर में जमकर बवाल किया. आनन-फानन में DCP ने थाना प्रभारी जूही को साधुओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

थाने में जमकर हुआ बवाल.

बता दें कि जूही परमपुरवा क्षेत्र के पुराने हाते में दो पक्षों का कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. उसी हाते में मंदिर बना है. साधुओं को हाते से निकाले जाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और जूही पुलिस के सिपाहियों में धक्कामुक्की हुई. आरोप है कि दबंगों ने मंदिर तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया है.

साधु संतों ने डीसीपी साउथ के दफ्तर में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. जूही थाना प्रभारी पर आरोप लगा कि उन्होंने साधुओं से मोबाइल छीन लिया और बदसलूकी की. मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू किया. तनाव देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. इलाके में हंगामा बढ़ता देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जूही थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को खदेड़ने की कोशिश की.

वहीं, इस मामले को लेकर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Approaches SC : अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details