उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेयरमैन ने दी चेतावनी, UPCA में प्रतिनिधि बनाना नियमों के खिलाफ, हो सकती कार्रवाई - इंदु प्रकाश मिश्रा

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संरक्षक की ओर से जेके समूह के एक पदाधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त करने पर चेयरमैन इंदु प्रकाश मिश्रा (Chairman Indu Prakash Mishra) ने इसे नियम के खिलाफ बताया है. ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 7:26 PM IST


कानपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में विवादों की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है. यूपीसीए में लगातार इस बात को लेकर चर्चा है कि इसमें प्रतिनिधि नहीं बनाया जा सकता है. लेकिन कुछ दिनों पहले यूपीसीए संरक्षक की ओर से बताया गया कि जेके समूह से जुड़े एक वरिष्ठ पदाधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. जब इस पत्र की कॉपी अन्य पदाधिकारियों तक पहुंची तो हंगामा मच गया. यह हंगामा अब थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस मामले में कमला क्लब स्थित यूपीसीए कार्यालय में बुधवार को यूपीसीए के चेयरमैन व अधिकृत प्रवक्ता इंदु प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यूपीसीए संस्था कंपनी के नियमों के तहत पंजीकृत है. ऐसे में यूपीसीए के अंदर किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सके. अगर किसी पदाधिकारी ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. वहीं, इंदु प्रकाश ने कहा कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो यह न्यायिक अवहेलना की श्रेणी में आता है. इस दौरान मो. फहीम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ ऐसे सदस्य हैं, जिनकी चलते यूपीसीए की छवि लगातार खराब हो रही है. इससे खिलाड़ियों का भी मनोबल टूट रहा है, जबकि यूपीसीए का मकसद है कि अधिक से अधिक आयोजन कर खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए.

यह भी पढे़ं- यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल

यह भी पढे़ं- स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details