कानपुर:क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 24 अप्रैल को मनाया गया. क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे देश में सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. सचिन तेंदुलकर का कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम से खास लगाव रहा है. गंगा तट से थोड़ी दूर पर बने 70 साल पुराने ग्रीनपार्क स्टेडियम में रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आए हुए थे. सचिन जब शहर के प्रशासनिक अफसरों व सूबे के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के साथ स्टेडियम के अंदर बनी विजिटर गैलरी को देख रहे थे, तभी उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की इस विजिटर गैलरी में एक कमरा ऐसा हो जहां यूपी के सभी क्रिकेटर्स का इतिहास संजोया जा सके.
गैलरी मेंं 70 साल का इतिहास मौजूदःमास्टर ब्लास्टर की इस बात को अफसरों ने दिल से लगाया और महज कुछ माह के अंदर ही विजिटर गैलरी में बाकायदा एक ऐसा कमरा तैयार कर दिया गया जहां अब सचिन तेंदुलकर समेत अन्य खिलाड़ियों को यूपी के क्रिकेटर्स का इतिहास दिखेगा. स्टेडियम में इस विजिटर गैलरी में 70 सालों के दौरान हुए क्रिकेट के अनोेखे पलों को संरक्षित करके रखा गया है. जो लोग यहां आते हैं, वह इसकी प्रशंसा किए बिना वापस नहीं लौटते. इस विजिटर गैलरी में ही रेस्टोरेंट संचालित है, शोेविनियर शॉप है.
सिर्फ 5 मिनट में मिलेगी क्रिकेट की जानकारीःस्मार्ट सिटी कार्यों के तहत इसे बनाने का मकसद है कि देशभर के खेलप्रेमी व लोग क्रिकेटर्स की यादों से रुबरू हो सकें. यहां एक ऐसा ऑडिटोरियम भी है, जिसमें आप महज पांच मिनट में क्रिक्रेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी जुटा सकते हैं. मौजूदा समय में शहर का लैंडमार्क समूह, इस विजिटर गैलरी के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा है.