उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सतर्कता के साथ यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू - यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन ताजा खबर

कानपुर के गोविन्द नगर स्थित विद्यालय में बुधवार से यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु कर दिया गया. इस दौरान मूल्यांकन सेंटर में कॉपी जांचने के लिए स्नातक क्षेत्र से विधायक, अरुण पाठक भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहले मैं एक शिक्षक हूं उसके बाद जनप्रतिनिधि.

बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु
बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु

By

Published : May 21, 2020, 7:56 AM IST

कानपुर: जिले के गोविन्द नगर स्थित विद्यालय में बुधवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियां चेक की गईं. जिसके चलते सतर्कता बरतते हुए बुधवार से बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया. यूपी बोर्ड परीक्षाओं की हाईस्कूल व इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन में पहले दिन गणित व रसायन विज्ञान की कॉपियां जांची गईं.

कॉपी जांचने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. गोविंदनगर स्थित मूल्यांकन सेंटर में प्रवेश करते समय शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद हाथ को सैनेटाइज करवाकर ही उन्हें प्रवेश दिया गया.

बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य करते शिक्षक
इस दौरान स्नातक क्षेत्र से विधायक, अरुण पाठक शिक्षक के रूप में सीधे मूल्यांकन सेंटर कॉपी चेक करने पहुंचे. विधायक अरुण पाठक ने पहले कॉपियां चेक कीं. उसके बाद सेंटर में शिक्षकों को सैनेटाइजर व मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले एक शिक्षक हूं, उसके बाद जनप्रतिनिधि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details