उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: BJP प्रत्याशी की जीत के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मांगे जनता से वोट - सत्यदेव पचौरी

29 तारीख को कानपुर में मतदान है. पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी की जीत के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कानपुर के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में वोट मांगने पहुंचे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल

By

Published : Apr 26, 2019, 7:06 AM IST

कानपुर: जिले में 29 तारीख को लोकसभा का मतदान होना है, जिसको देखते हुए पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं और स्टार प्रचारकों के द्वारा जनता को लुभाने में लगी हैं. जनता से वोट की अपील कर रही हैं. यही कारण रहा कि हर पार्टी का नेता बुधवार को कानपुर के जगह-जगह स्थानों पर जनसभा करके जनता को लुभाने में लगा है. पीयूष गोयल ने बीजेपी के प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी को जनता से जिताने की अपील की.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कानपुर में की जनसभा

दरअसल, 29 तारीख को कानपुर में मतदान है. तारीख बहुत पास है. सब पार्टियां जनता के दिलों में अपनी जगह बनाना चाहती हैं. पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी की जीत के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कानपुर के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में पहुंचे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुरक्षा प्रथम प्राथमिकता है. लगातार इस देश में विकास हो, काम तेजी से लोगों तक पहुंचे, यही हमारी सोच है. हमने वंदे भारत ट्रेन चलाई, जो जनता की सेवा में लगी है. दिल्ली से कई अन्य योजनाएं चाहे किसानों के लिए हों या व्यापारियों के लिए, योजना और उन लोगों तक पहुंचे, यह हमारी सोच है. सरकार बनने के बाद नई पेंशन स्कीम स्वीकृत कर लिया है. सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा. व्यापारियों पर खास ध्यान दिया जाएगा.

कानपुर के लोगों ने लगातार बीजेपी को वोट और समर्थन दिया है, इसलिए मैं अपील करता हूं कि हमारे प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी को यहां से विजयी बनाएं ताकि कानपुर का विकास हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details