कानुपर:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने शुक्रवार (17 जून) को कानपुर का दौरा किया. उन्होंने यहां जिले के टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को उद्यमियों संग बैठक कर सेंटर को सस्टेन करने का निर्देश भी दिया. वहीं, उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर दंगा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (union minister giriraj singh) ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के स्वर्णिम भविष्य को देखते हुए तैयार की गई है. युवाओं को इस योजना की गंभीरता को समझना होगा. वहीं, जिन राज्यों में युवा बसों पर पथराव और ट्रेनों में आगजनी जैसे हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जिन्होंने युवाओं को योजना के प्रति दिग्भ्रमित किया है और उन पर सख्त कार्रवाई करें.